श्रीनगर में देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 24 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर ने जवाहर नगर श्रीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस गहरी श्रद्धा और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया।

इस अवसर पर महान राष्ट्रवादी नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के भारत संघ में पूर्ण एकीकरण के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।

सभा को संबोधित करते हुए अशोक कौल ने कहा कि डॉ. मुखर्जी के अतुलनीय योगदान को सम्मानित करने के लिए यह स्मृति कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिनकी शहादत देश के इतिहास में एक राष्ट्र, एक संविधान के संघर्ष में एक महत्वपूर्ण क्षण के रूप में अंकित है। अशोक कौल ने कहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक दूरदर्शी देशभक्त थे जिनके सर्वोच्च बलिदान ने एकीकृत भारत की नींव रखी। उनका नारा ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे आज भी हर राष्ट्रवादी भारतीय की आत्मा में गूंजता है। उनकी विचारधारा राष्ट्रीय अखंडता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का मार्गदर्शन करती है खासकर जम्मू-कश्मीर में।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अनुच्छेद 370 को हटाकर डॉ. मुखर्जी के सपने को पूरा किया है जिससे जम्मू-कश्मीर का शेष भारत के साथ वास्तविक एकीकरण हुआ है। इस अवसर पर वक्ताओं ने राष्ट्र की एकता के लिए उनके साहसी रुख और अथक प्रयासों को याद किया। उन्होंने दोहराया कि डॉ. मुखर्जी की विचारधारा भाजपा के राष्ट्रवादी दृष्टिकोण के लिए मार्गदर्शक प्रकाश बनी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story