शिव वैष्णो मंदिर नरवाल पाईं में बिराजमान हुए बजरंगबली, धार्मिक कार्यक्रमों के बाद हुआ भंडारा

WhatsApp Channel Join Now
शिव वैष्णो मंदिर नरवाल पाईं में बिराजमान हुए बजरंगबली, धार्मिक कार्यक्रमों के बाद हुआ भंडारा


शिव वैष्णो मंदिर नरवाल पाईं में बिराजमान हुए बजरंगबली, धार्मिक कार्यक्रमों के बाद हुआ भंडारा


जम्मू, 11 अगस्त (हि.स.)। हिन्दू धर्म के पावन सावन के महीने में सतावरी के नरवाल पाईं में स्तिथ शिव वैष्णो मंदिर में सिंधुरी हनुमानजी की मूर्ति स्थापना धार्मिक विधिविधान से की गई। सुबह पहले मंदिर परिसर में हवन यज्ञ हुआ। पंडितो ने पूरे मंत्रोच्चार कर मूर्ति की स्थापना की। वहीं बाद में एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।

मंदिर के अध्यक्ष संदीप डोगरा सोनू ने बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की कामना थी कि मंदिर में सिंधुरि हनुमान जी की मूर्ति हो। उन्होंने कहा कि मूर्ति स्थापना के लिए अजीत चोपडा का परिवार सामने आया ओर आज मंदिर में मूर्ति स्थापित हो गई। धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए साधु समाज के साथ ही कई स्थानीय लोग शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story