बाबा सिद्धगोरिया धाम ने भव्य 55वें शतचंडी महायज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा की घोषणा की
जम्मू, 1 सितंबर (हि.स.)। पलौडा में बाबा सिद्धगोरिया धाम 5 से 15 सितंबर तक अपने 55वें शतचंडी महायज्ञ की तैयारी कर रहा है। यह भव्य आयोजन महंत कुलदीप सिंह जी महाराज की देखरेख में होगा। महायज्ञ के अलावा, पूज्य महंत डॉ. सत्यनारायण दास जी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा पर गहन प्रवचन दिया जाएगा जो 9 सितंबर से शुरू होकर 15 सितंबर को समाप्त होगा। प्रतिदिन के सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक धाम परिसर में होंगे।
यह सब जानकारी रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महंत कुलदीप सिंह और टीम जम्मू के चेयरमैन जोरावर सिंह जम्वाल ने दी। उन्होंने 55वें महायज्ञ की मेजबानी के लिए अपना उत्साह व्यक्त किया और सभी भक्तों को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि 15 सितंबर को समाप्ति के दिन पहले प्रभात फिरी, उसके बाद दोपहर 2 बजे पूर्णाहुति और भंडारा होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।