आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, विश्वकर्मा योजना शिविरों का आयोजन

आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, विश्वकर्मा योजना शिविरों का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, विश्वकर्मा योजना शिविरों का आयोजन


जम्मू, 29 फ़रवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा महिला मोर्चा की प्रवक्ता पूजा ग्रोवर ने बहु विधानसभा क्षेत्र के राजीव नगर में विश्वकर्मा योजना के तहत आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, आभा कार्ड और कुशल व्यापार से जुड़े लोगों के पंजीकरण के लिए एक शिविर का आयोजन किया। इस शिविर के दौरान पूजा ग्रोवर ने बड़ी संख्या में पुरुषों और महिलाओं को ऑनलाइन मोड के माध्यम से विश्वकर्मा योजना के लिए पंजीकरण कराने में मदद की। कई लोगों के आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और आभा कार्ड भी बनाये गये।

पूजा ग्रोवर ने विश्वकर्मा योजना के बारे में बोलते हुए कहा कि यह मोदी सरकार द्वारा विभिन्न व्यवसायों से जुड़े लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गई देशव्यापी योजना है। इस योजना के तहत पंजीकृत आवेदकों को प्रतिदिन 500 रुपये वजीफा के साथ पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आगे उन्हें 15 दिन का और प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने पर उन्हें संबंधित ट्रेड का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इस प्रशिक्षण प्रमाणपत्र को रखने वाले लोग विभिन्न व्यवसायों में अपने कौशल के माध्यम से अपनी कमाई बढ़ाने के लिए एक लाख से तीन लाख रुपये के ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पूजा ग्रोवर ने आगे कहा कि व्यापार में बढ़ईगीरी, पोल्ट्री फार्म, मिट्टी के बर्तन, ब्यूटी पार्लर, बुटीक आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story