नशा मुक्ति पर जागरूकता रैली आयोजित
कठुआ, 09 अगस्त (हि.स.)। सरकारी डिग्री कॉलेज हीरानगर के रेड रिबन क्लब ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नशा मुक्ति पर जागरूकता रैली का आयोजन किया।
इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं और आम जनता के बीच नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के बारे में संदेश फैलाना था। रैली में लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। रैली को कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा खन्ना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में कॉलेज के स्टाफ सदस्यों ने भी भाग लिया। रैली कॉलेज से शुरू होकर हीरानगर के विभिन्न-विभिन्न क्षेत्रों से गुजरी। जिसमें छात्रों ने नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के बारे में संदेश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।