एनएसएस स्वयंसेवकोंं ने राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर निकाली जागरूकता रैली

कठुआ, 22 नवंबर (हि.स.)। जीडीसी कठुआ की एनएसएस इकाइ ने राष्ट्रीय एकता सप्ताह के तहत राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव पर जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली को कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुमनेश के साथ वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. जसविंदर सिंह, प्रो. राकेश सिंह, डॉ. कैलाश शर्मा, डॉ. शुभ कुमार, डॉ. जोगबिंदर सिंह और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मनमोहन सिंह और रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुमनेश ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र राष्ट्र निर्माता होते हैं और इस तरह के कार्यक्रमों में पूरी एकता और समन्वय के साथ शामिल होकर आप भविष्य के भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
रैली में कॉलेज के 100 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया और सभी को समाज के वंचित वर्ग के लिए दान करने के लिए प्रेरित किया गया। राष्ट्रीय एकता के संदेशों वाले पोस्टर और तख्तियां लेकर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों के साथ स्वयंसेवकों ने कठुआ शहर में राष्ट्रीय एकता जुलूस निकाला। रैली का आयोजन हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आप में हैं भाई, हम सब का एक ही नारा भाईचारा भाईचारा जैसे प्रेरक नारों के माध्यम से कॉलेज परिसर से कठुआ बाजार और फिर वापस कॉलेज तक भाईचारे का संदेश फैलाने के लिए किया गया था। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मनमोहन सिंह ने अपने संबोधन में स्वयंसेवकों को एकता के साथ रहने और राष्ट्रीय विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों से सांप्रदायिक सद्भाव की भावना को मजबूत करने और महान राष्ट्र के अपनेपन की भावना के साथ फिर से जुड़ने का भी आग्रह किया।
डॉ. सुरेश शर्मा ने हमारे समाज में व्याप्त विभिन्न बुराइयों के बारे में स्वयंसेवकों को जागरूक किया और सहिष्णुता की गौरवपूर्ण विरासत को संरक्षित करने और दूसरों के विचारों और विचारों के प्रति सम्मान के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें समाज में भाईचारा और एकता कायम करने की जिम्मेदारी लेनी होगी और अपने देश को शांतिपूर्ण बनाने का प्रयास करना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।