संकल्प-एचईडब्ल्यू कठुआ द्वारा मातृत्व लाभ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
संकल्प-एचईडब्ल्यू कठुआ द्वारा मातृत्व लाभ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


कठुआ, 10 जुलाई (हि.स.)। जिला समाज कल्याण अधिकारी वरुण कुमार चौधरी के निर्देश पर संकल्प ने मिशन शक्ति के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कट्टल ब्राह्मणा तहसील-हीरानगर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के लिए मातृत्व लाभ के बारे में जानकारी देना था। कार्यक्रम के दौरान मेडिकल टीम ने महिलाओं का चेकअप किया, उन्हें गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक आहार की सलाह दी, समय पर दवा के बारे में जानकारी दी और इंजेक्शन लगवाने के कार्यक्रम के बारे में बताया। प्रतिभागी महिलाओं को दवाएँ भी वितरित की गईं। मेडिकल टीम ने महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के लाभ के बारे में भी जानकारी दी। जेएसवाई प्रसव और प्रसव के बाद की देखभाल के साथ नकद सहायता को एकीकृत करता है और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत एक सुरक्षित मातृत्व हस्तक्षेप है। यह गर्भवती महिलाओं, विशेषकर कमजोर सामाजिक-आर्थिक स्थिति वाली महिलाओं के बीच संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देता है। कार्यक्रम के समापन भाग में एचईडब्ल्यू टीम ने विभिन्न विभागीय योजनाओं के बारे में जागरूकता पर जोर देते हुए कार्यक्रम का सारांश प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पूर्व पंच, स्थानीय महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story