आवारा कुत्तों से बचाव के उपायों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
आवारा कुत्तों से बचाव के उपायों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


कठुआ, 17 दिसंबर (हि.स.)। जीडीसी मढ़हीन की एनएसएस इकाई ने आवारा कुत्तों से बचाव के उपायों पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्रधानाचार्या प्रो. अनुपमा गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण देव सिंह एनएसएस ने सभा को संबोधित किया और एनएसएस स्वयंसेवकों, विद्यार्थियों और महाविद्यालय के कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए उन्हें आवारा कुत्तों से स्वयं को और समाज को बचाने के तरीके बताए। आजकल आवारा कुत्ते बहुत आम हो गए हैं और समाज में कुत्तों के काटने की अधिकांश घटनाएं इन्हीं कुत्तों के कारण हो रही हैं।

इस अवसर पर प्रथम सेमेस्टर की एनएसएस स्वयंसेवक मुस्कान और नितिका ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी प्रतिभागियों ने ध्यानपूर्वक सुना और समाज के हर कोने तक इस संदेश को पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का प्रबंधन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण देव सिंह, डॉ. बलबिंदर सिंह और डॉ. शालू रानी ने किया। डॉ. शालू रानी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

Share this story