सुकन्या देखभाल पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
सुकन्या देखभाल पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


कठुआ, 10 सितंबर (हि.स.)। जीडीसी महानपुर के हिंदी विभाग ने सुकन्या देखभाल पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। सारिका मल्होत्रा ने बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सपना देवी, एचओडी हिंदी डॉ. संगीता सूदन के मार्गदर्शन में किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में 30 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। सारिका मल्होत्रा ने कहा कि बेहतर स्वच्छता से बेहतर स्वास्थ्य, आत्मविश्वास और समग्र विकास होता है। संक्रामक रोगों के प्रसार को रोकने और लड़कियों को लंबे, स्वस्थ जीवन जीने में मदद करने के लिए अच्छी स्वच्छता महत्वपूर्ण है। यह उन्हें स्कूल छोड़ने से भी बचाता है, जिसके परिणामस्वरूप सीखने के बेहतर परिणाम मिलते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित संकाय सदस्य डॉ. मोहिंदर नाथ शर्मा, डॉ. जोगबिंदर सिंह सूदन और डॉ. रूपाली जसरोटिया थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story