एसएमवीडीयू के स्कूल ऑफ़ एनर्जी मैनेजमेंट में एसडीजी-6 पर जागरूकता कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now
एसएमवीडीयू के स्कूल ऑफ़ एनर्जी मैनेजमेंट में एसडीजी-6 पर जागरूकता कार्यक्रम


जम्मू, 7 दिसंबर (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) के स्कूल ऑफ़ एनर्जी मैनेजमेंट द्वारा सतत विकास लक्ष्य एसडीजीG-6 – स्वच्छ पानी और स्वच्छता पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय को सुरक्षित पेयजल, बेहतर स्वच्छता और जिम्मेदार जल प्रबंधन के महत्व से अवगत कराना था। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने एसडीजी-6 के प्रमुख तत्वों पर विस्तृत चर्चा की, जिसमें सार्वभौमिक पेयजल उपलब्धता, उचित स्वच्छता सुविधाओं को बढ़ावा देना और जल संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता शामिल रही। विशेषज्ञों ने जल प्रदूषण, कमजोर शासन और जलवायु परिवर्तन से बढ़ते वैश्विक जल संकट पर गंभीर चिंता व्यक्त की।

प्रोफेसर राजेश सिक्का, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ जम्मू के प्रोफेसर ऑफ़ प्रैक्टिस, ने जल प्रबंधन तकनीकों और जल क्षेत्र में स्टार्टअप्स से जुड़ी केस स्टडीज़ प्रस्तुत कीं। डॉ. अनीता सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हरियाणा, ने बताया कि अभी भी अरबों लोग सुरक्षित पानी और स्वच्छता से वंचित हैं, जिससे वैश्विक जल संकट और गंभीर होता जा रहा है। उन्होंने एकीकृत नीतियों, नवाचार और सामुदायिक भागीदारी को समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।

डॉ. वेद प्रकाश रंजन, सहायक प्रोफेसर, आईआईटी जम्मू, ने प्लास्टिक कचरे से जल संसाधनों को होने वाले नुकसान और माइक्रोप्लास्टिक प्रदूषण की चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने रीसाइक्लिंग और सर्कुलर इकोनॉमी जैसी सतत रणनीतियों को अपनाने की आवश्यकता बताई। इसी बीच डॉ. प्रतीक कुमार, सहायक प्रोफेसर, आईआईटी जम्मू, ने विकेन्द्रीकृत अपशिष्ट जल उपचार प्रणालियों की विशेषताओं, बायोगैस रिकवरी और ग्रेवाटर-ब्लैकवाटर प्रबंधन पर अपनी प्रस्तुति दी, जो ग्रामीण समावेशिता और जलवायु लचीलापन के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकती है।

कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के संकाय सदस्य और छात्र उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने इंटरैक्टिव सत्रों में हिस्सा लिया और जिम्मेदार जल उपयोग के लिए शपथ भी ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, एसएमवीडीयू इंजीनियरिंग फैकल्टी के डीन प्रो. के.आर. झा ने कहा कि स्वच्छ पानी और स्वच्छता सुनिश्चित करना सार्वजनिक स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक विकास की बुनियाद है। आयोजकों ने ऐसे कार्यक्रमों के लिए लगातार समर्थन प्रदान करने के लिए एसएमवीडीयू के वाइस चांसलर प्रो. प्रगति कुमार का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. संजीव आनंद, डॉ. यथेश आनंद और डॉ. विनीत त्यागी, एसोसिएट प्रोफेसर, एसएमवीडीयू द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story