सरकारी योजनाओं पर जागरूकता व्याख्यान आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
सरकारी योजनाओं पर जागरूकता व्याख्यान आयोजित


जम्मू, 11 जुलाई (हि.स.)। सीमावर्ती गांवों के लोगों में जागरूकता बढ़ाने के प्रयास में लोरन में विभिन्न सरकारी योजनाओं पर एक व्याख्यान आयोजित किया। समुदाय जिसमें मुख्य रूप से गरीबी रेखा से नीचे के लोग शामिल हैं अक्सर इन कल्याणकारी पहलों से अपरिचित रहते हैं। इसको देखते हुए भारतीय सेना ने यह व्याख्यान आयोजित किया था।

स्थानीय पंचायत सदस्यों की सहायता से आयोजित इस व्याख्यान का उद्देश्य टीकाकरण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान, अटल पेंशन योजना, नारी शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित कई सरकारी योजनाओं के बारे में स्थानीय लोगों को शिक्षित करना था।

इसमें बुजुर्ग आबादी और समुदाय के प्रतिनिधि शामिल थे जो सुधारों को आगे बढ़ाने और जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सक्षम हैं। यह पहल स्थानीय आबादी को मुख्यधारा के समाज में एकीकृत करने और उनके जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story