आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए जागरूकता-सह-पंजीकरण शिविर आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए जागरूकता-सह-पंजीकरण शिविर आयोजित


कठुआ, 08 जनवरी (हि.स.)। जारी सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी अभियान के अंतर्गत कठुआ श्रम विभाग ने सहायक श्रम आयुक्त कठुआ के पर्यवेक्षण में बाल विकास परियोजना अधिकारी बरनोटी के सहयोग से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए एक जागरूकता-सह-पंजीकरण शिविर का आयोजन किया।

उपस्थित जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को नवगठित श्रम संहिता के बारे में जागरूक किया गया जिसमें असंगठित क्षेत्र पर लागू प्रावधानों पर विशेष ध्यान दिया गया जो अब नए श्रम कानूनों के अंतर्गत व्यापक रूप से शामिल है। कार्यकर्ताओं को नई श्रम संहिता के तहत शुरू किए गए विभिन्न कल्याणकारी सुधारों, अधिकारों और सामाजिक सुरक्षा प्रावधानों से अवगत कराया गया। असंगठित श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में भी जागरूकता प्रदान की गई जिसका उद्देश्य 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद सुनिश्चित मासिक पेंशन प्रदान करना है। योजना के तहत पात्रता मानदंड, लाभ और पंजीकरण प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया। श्रम संहिता और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित सूचना एवं संचार शिक्षा सामग्री प्रतिभागियों को वितरित की गई। पात्र और इच्छुक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मौके पर ही पीएम-एसवाईएम योजना के तहत पंजीकरण किया गया जिससे वे इस योजना के तहत पेंशन लाभ प्राप्त कर सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

Share this story