बसोहली ट्रैफिक पुलिस टीम द्वारा महानपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now

बसोहली, 17 जनवरी (हि.स.)।

बसोहली ट्रैफिक पुलिस टीम द्वारा महानपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। ट्रैफिक एसओ मनोज कुमार ने कहा कि लोग घनी धुंध में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें क्योंकि इन दिनों घनी धुंध से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि धुंध के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो जाती है जिससे सामने से आने वाले वाहन पैदल यात्री या सड़क किनारे खड़े वाहन समय पर दिखाई नहीं देते। ऐसे में तेज गति से वाहन चलाना जानलेवा साबित हो सकता है।

उन्होंने कहा कि वाहन चालक धुंध के समय अपने वाहनों की गति धीमी रखें हैडलाइट का सही तरीके से इस्तेमाल करें और ओवरटेक करने से बचें। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। यदि सभी वाहन चालक संयम और समझदारी से वाहन चलाएं तो दुर्घटनाओं की आशंका को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसके अलावा वाहन चलाते समय हैलमेट पहनने सीट बैल्ट लगाने निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने और नशे की हालत में वाहन न चलाने जैसे नियमों की जानकारी दी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story