पोस्टरों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और वर्षा जल संचयन के प्रति किया जागरूक

WhatsApp Channel Join Now
पोस्टरों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और वर्षा जल संचयन के प्रति किया जागरूक


कठुआ, 30 जुलाई (हि.स.)। सरकारी डिग्री कॉलेज महानपुर की एनएसएस इकाई ने पर्यावरण संरक्षण और वर्षा जल संचयन विषय पर एक पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया है।

कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्राचार्या डॉ. संगीता सूदन की देखरेख में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रूपाली जसरोटिया द्वारा किया गया। डॉ. रूपाली ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण प्राकृतिक संसाधनों, जैसे हवा, पानी, मिट्टी, पौधों और जानवरों की सुरक्षा और प्रबंधन है। वर्षा जल संचयन, पर्यावरण संरक्षण का एक हिस्सा है, जिसमें बारिश को बर्बाद होने देने के बजाय उसका संग्रहण और भंडारण किया जाता है। वर्षा जल को छत जैसी सतह से एकत्र किया जाता है और एक टैंक, टंकी, गहरे गड्ढे, जलभृत या जलाशय में रिसकर पुनर्निर्देशित किया जाता है, ताकि यह नीचे रिस सके और भूजल को बहाल कर सके। पोस्टर मेकिंग में एनएसएस स्वयंसेवक मोनिका शर्मा, अमीषा और अन्य विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ. मोहिंदर नाथ शर्मा, निशा, डॉ. जोगबिंदर सिंह सूदन और डॉ. सपना भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story