10वीं एशियाई वुशु चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया

WhatsApp Channel Join Now
10वीं एशियाई वुशु चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया


जम्मू, 18 सितंबर (हि.स.)। नेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन (एनडीए) ने जम्मू जिले के बिश्नाह के चक लाला के पवन सिंह चाढ़क के बेटे रजत चाढ़क को चीन के मकाऊ में आयोजित 10वीं एशियाई वुशु चैंपियनशिप में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए गौरवान्वित किया। रजत ने 90 किलोग्राम से कम भार वर्ग में रजत पदक हासिल कर जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन किया।

बताते चलें कि 24 सदस्यों वाली भारतीय टीम ने एक स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। स्वर्ण सिंह चाढ़क अध्यक्ष एनडीए, सुशील सिंह चाढ़क, संस्थापक, महासचिव और एनडीए के पूर्व अध्यक्ष, दीपक सिंह चाढ़क, आशु कुमार, आकाश सिंह ने एनडीए सदस्यों के साथ रजत चाढ़क को उनकी उपलब्धि को मान्यता देने के लिए फूलों का गुलदस्ता भेंट किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story