अवंतिपोरा पुलिस ने जलेलुम नदी से मिली प्राचीन पत्थर की मूर्ति को संरक्षित किया
जम्मू,, 29 दिसंबर (हि.स.)। अवंतीपोरा पुलिस ने लारकिपोरा अवंतीपोरा से जल में मिली प्राचीन पत्थर की मूर्ति को सुरक्षित रूप से संरक्षित कराया। यह मूर्ति सदियों पुरानी मानी जा रही है और इसे जम्मू-कश्मीर के निदेशालय अभिलेखागार, पुरातत्व एवं संग्रहालय टीम को औपचारिक रूप से सौंपा गया है ताकि इसका दस्तावेजीकरण, परीक्षण और संरक्षण किया जा सके।
मूर्ति सूक्ष्म पत्थर से निर्मित है और क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को दर्शाती है। खोज के तुरंत बाद अवंतिपोरा पुलिस ने मूर्ति को सुरक्षित हिरासत में रखा और स्टेशन हाउस अधिकारी के निगरानी में इसकी सुरक्षा सुनिश्चित की। इसके बाद वैज्ञानिक और पुरातात्विक मानकों के अनुसार मूर्ति के संरक्षण हेतु निदेशालय के साथ समन्वय स्थापित किया गया। यह सफल हस्तांतरण जम्मू-कश्मीर पुलिस की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

