अवंतीपोरा पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की 2 ट्रैक्टर जब्त

WhatsApp Channel Join Now

अवंतीपोरा, 18 दिसंबर (हि.स.)। अवंतीपोरा पुलिस ने अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। विशिष्ट सूचना के आधार पर पुलिस स्टेशन अवंतीपोरा के एसएचओ इंस्पेक्टर एजाज हमाद के नेतृत्व में एसडीपीओ अवंतीपोरा की देखरेख में एक पुलिस टीम ने अवंतीपोरा के चार्लिगुंड में अवैध रेत खनन के खिलाफ अभियान चलाया।

अभियान के दौरान यह पाया गया कि कुछ व्यक्ति स्थापित कानूनों और पर्यावरण मानदंडों का उल्लंघन करते हुए लेवलर लगे ट्रैक्टरों का उपयोग करके बड़ी मात्रा में रेत का अवैध खनन कर रहे थे। संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार है समीर अहमद सोफी पिता मोहम्मद सोफी निवासी कदलाबल अवंतीपोरा, शब्बीर अहमद सोफी पिता कादिर सोफी, मुश्ताक अहमद लोन पिता अब्दुल सलाम लोन, शब्बीर अहमद लॉवे पिता अली मोहम्मद लॉवे, रमीज़ अहमद लॉवे पिता ग़रीब हसन लॉवे, शकील अहमद सोफी पिता अब्दुल्ला सोफी, बशीर अहमद सोफी पिता स्वर्गीय ग़रीब मोहम्मद सोफी सभी निवासी चार्लिगुंड अवंतीपोरा।

कार्रवाई के तहत रेत स्टैंड सहित 2 ट्रैक्टर जब्त किए गए। कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story