उपराज्यपाल ने आवाम की आवाज़ के 3 साल पूरे होने पर इसे जम्मू कश्मीर के नागरिकों को समर्पित किया
श्रीनगर, 16 जून (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर के विकास के लिए उनके बहुमूल्य योगदान और प्रतिबद्धता के लिए ‘आवाम की आवाज़’ कार्यक्रम के 3 साल पूरे होने पर इसे जम्मू कश्मीर के नागरिकों को समर्पित किया।
उपराज्यपाल ने कहा कि आवाम की आवाज़ लोगों की आवाज़ आज 3 साल पूरे कर रही है। नागरिकों के बहुमूल्य सुझावों ने विभिन्न क्षेत्रों में नीति-निर्माण में मदद की। इसने जमीनी स्तर पर जनभागीदारी को भी मजबूत किया है और लोगों को राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया है।
उन्होंने संसदीय चुनाव में भारी भागीदारी के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न संसदीय चुनाव में रिकॉर्ड मतदान लोगों की लोकतंत्र और संविधान में अटूट आस्था को दर्शाता है।
उपराज्यपाल ने रियासी में आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों को भी श्रद्धांजलि दी और अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि हमले के पीछे जो लोग हैं उन्हें अपने बर्बर और जघन्य कृत्य की बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। मैं जनता से एकजुट रहने और आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को पूरी तरह से बेअसर करने के लिए हमारे पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी देने की अपील करता हूं।
इस महीने के संस्करण के दौरान उपराज्यपाल ने जम्मू के तरुण शर्मा और सुनैना अबरोल और कश्मीर के शब्बीर अहमद डार जैसे नागरिकों के योग को लोकप्रिय बनाने और इसे जन-आंदोलन में बदलने के प्रयासों पर प्रकाश डाला। उपराज्यपाल ने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के लिए मंच तैयार है। योग स्वास्थ्य, खुशी और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है। अब अनुशासन योग का मंत्र है जो मन और शरीर के बीच बेहतरीन संतुलन पर जोर देता है।
उपराज्यपाल ने बडगाम की नसीमा बानू द्वारा दूधपथरी में जीरो वेस्ट फूड स्टॉल के अनुकरणीय प्रयास को साझा किया। उन्होंने कहा कि यह अनूठी पहल न केवल स्थानीय लोगों और पर्यटकों को हमारी प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत के बारे में शिक्षित कर रही है, बल्कि अन्य खाद्य उद्यमियों को भी स्थायी पर्यटन प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है। उन्होंने ग्लेशियर-ग्लेशियल झील-जलवायु संबंध अनुसंधान के क्षेत्र में ग्लेशियल वैज्ञानिक उल्फत मजीद के योगदान की सराहना की। उपराज्यपाल ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में वह एक पथप्रदर्शक के रूप में उभरी हैं। उपराज्यपाल ने संकट में फंसी महिलाओं की मदद करने, उनके जीवन में उम्मीद जगाने और दूसरों को प्रेरित करने के लिए गांदरबल की मलिक शुगुफ्ता नबी की सराहना की। उधमपुर की रीता देवी, कठुआ की तृप्ता देवी और रामबन की नैना गुप्ता की जीवन यात्रा को साझा करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि ये महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों में महिला उद्यमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उपराज्यपाल ने जम्मू की महिला बाइकर प्रीति और जम्मू की आईटी विशेषज्ञ दिव्यावसु शर्मा का विशेष उल्लेख किया। प्रीति युवा बेटियों को सशस्त्र बलों में शानदार करियर के लिए शिक्षित और सशक्त बनाने के मिशन पर हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यावसु शर्मा नियमित रूप से लोगों को साइबर खतरे, अधिक से अधिक अच्छे के लिए प्रौद्योगिकी के विवेकपूर्ण उपयोग के बारे में शिक्षित करते हैं और लोगों को लगातार विकसित हो रहे प्रौद्योगिकी परिदृश्य को समझने में मार्गदर्शन करते हैं।
उपराज्यपाल ने पुलवामा के जल योद्धा के रूप में जाने जाने वाले रूहेल मकबूल शेख और जम्मू की रितु सलाथिया का भी उल्लेख किया, जो जम्मू-कश्मीर के गेमिंग उद्योग की ब्रांड एंबेसडर बनकर उभरी हैं। उपराज्यपाल ने स्वच्छ अभियान, ग्रामीण स्वास्थ्य और कचरा प्रबंधन के बारे में मजालता से राजिंदर सिंह और बारामुल्ला से मंजूर अहमद के सुझावों को साझा किया। उन्होंने बालिका शिक्षा पर अनंतनाग की तबस्सुम जेहरा, जल संरक्षण पर राजौरी से अहमद थोकर और जम्मू से मुनीश बदयाल से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों को भी साझा किया और संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उपराज्यपाल ने प्रबुद्ध नागरिकों से 29 जून से शुरू होने वाली पवित्र तीर्थस्थल श्री अमरनाथ जी यात्रा के तीर्थयात्रियों का स्वागत करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।