बहु किला में सामुदायिक लंगर का शुभारंभ, श्रद्धालुओं को बड़ी राहत

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 03 जनवरी (हि.स.)।

जल शक्ति, वन, पर्यावरण एवं जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने आज ऐतिहासिक बहु किला, जम्मू में सामुदायिक लंगर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने बहु किला और काली माता मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं व यात्रियों से मुलाकात कर उपलब्ध सुविधाओं का जायज़ा लिया। मंत्री ने स्वच्छता, पेयजल, साफ-सफाई और पहुंच सुविधाओं पर विशेष जोर देते हुए संबंधित विभागों को बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बहु किला परिसर के सौंदर्यीकरण और आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story