बारामुला डाक बंगला में विकास मुद्दों पर समीक्षा बैठक

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 03 जनवरी (हि.स.)।

कैबिनेट मंत्री जावेद अहमद डार ने विधायक सोपोर इरशाद रसूल कर और उपायुक्त बारामुला मिंगा शेरपा के साथ डाक बंगला बारामुला में जिला अधिकारियों और विभिन्न हितधारकों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक में कृषि, ग्रामीण विकास और सहकारिता से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए ताकि जमीनी स्तर पर लोगों को सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने और विकास कार्यों में तेजी लाने पर भी जोर दिया।

बैठक में स्थानीय समस्याओं, योजनाओं की प्रगति और भविष्य की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story