'अटल स्मृति वर्ष' अभियान के तहत अटल जी को याद करते हुए जम्मू-कश्मीर बीजेपी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
जम्मू, 24 दिसंबर (हि.स.)।
'अटल स्मृति वर्ष' अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू के अंबफल्ला के पास अटल चौक पर उनकी प्रतिमा की सफाई और माला चढ़ाकर पूर्व प्रधान मंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
अटल जी के दूरदर्शी नेतृत्व, अटूट राष्ट्रवाद और राष्ट्र के प्रति आजीवन समर्पण को याद करते हुए श्रद्धांजलि का नेतृत्व जम्मू-कश्मीर भाजपा महासचिव (संगठन) अशोक कौल, महासचिव गोपाल महाजन, भाजपा प्रवक्ता एडवोकेट के साथ किया गया।
पूर्णिमा शर्मा जिला अध्यक्ष जम्मू एडवोकेट। राजेश गुप्ता, प्रमोद कपाही, सुभाष गुप्ता, सुनीत रैना, और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता। सम्मान स्वरूप प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम का आयोजन एडवोकेट द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए अशोक कौल ने कहा कि अटल स्मृति वर्ष के उपलक्ष्य में भाजपा ने कार्यक्रमों की एक श्रृंखला के माध्यम से भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के अमूल्य योगदान और स्थायी विरासत को याद करने और सम्मान करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है। उन्होंने बताया कि इन गतिविधियों की औपचारिक शुरुआत 25 दिसंबर 2025 को सुशासन दिवस से होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

