25 अगस्त के आसपास हो सकता है विधानसभा चुनावों का ऐलान

WhatsApp Channel Join Now
25 अगस्त के आसपास हो सकता है विधानसभा चुनावों का ऐलान



25 अगस्त के आसपास हो सकता है विधानसभा चुनावों का ऐलानजम्मू, 12 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेकर चुनाव आयोग वापिस लौट चुका है जबकि सूत्रों की माने तो चुनाव आयोग इसी माह 25 अगस्त के आसपास किसी भी समय चुनाव का ऐलान कर सकता है। सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग 20 अगस्त को मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के तुरंत बाद जम्मू कश्मीर में चुनाव के लिए सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेगा। इसके बाद वह प्रदेश में चार से पांच चरणों में चुनाव कराने के लिए समय सारिणी का एलान करेगा। यह एलान 25 अगस्त के आसपास संभावित है। आपकों बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय ने जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर से पूर्व विधानसभा चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए कहा है। प्रदेश में चुनाव कराने के लिए प्रदेश प्रशासन की ओर से भी तैयारी की जा रही है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि सितंबर माह से लेकर अक्तूबर माह के बीच यह चुनाव प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। जबकि दूसरी ओर विभिन्न राजनीतक दल भी अपने-अपने स्तर पर अब मतदाताओं को रूझाने में जुट गए है। जबकि भाजपा और कांग्रेस अपने अपने घोशणा पत्रों को तैयार करने के लिए विभिन्न जिलों में अलग अलग टीमों को भेज कर कार्यकर्ताओं व जनता की राय भी ले रहे है और दोनों दल यह दावा कर रहे है कि इस बार जम्मू कष्मीर की सत्ता पर वो ही काबिज होंगे। अब देखना यह है कि चुनावों के ऐलान के बाद सभी दलों को चुनाव आयोग प्रचार के लिए कितने दिनों का समय देता है क्योंकि इसी से राजनीतिक दलों की जीत हार का आंकलन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story