'बस्ती संपर्क अभियान' के लिए अधिक समय देने को कहा

WhatsApp Channel Join Now
'बस्ती संपर्क अभियान' के लिए अधिक समय देने को कहा


जम्मू, 22 फ़रवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व विधायक नीलम लंगेह ने मोर्चा कार्यकर्ताओं से अगले महीने 24 फरवरी से 10 मार्च तक चलाए जाने वाले 'बस्ती संपर्क अभियान' के सफल संचालन के लिए अधिक समय देने पर जोर दिया। वह जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में मोर्चा पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे जो आगामी 'बस्ती संपर्क अभियान' कार्यक्रम पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी।

नीलम लंगेह ने इस कार्यक्रम का विवरण साझा करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा इस महीने 24 फरवरी को महान संत गुरु रवि दास जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर 'बस्ती संपर्क अभियान' शुरू करेगा और 10 मार्च को समाप्त होगा। जिसके तहत विभिन्न स्तरों पर मोर्चा के नेता ऐसे इलाकों/बस्तियों का दौरा करेंगे, जहां अनुसूचित जाति की आबादी है। उन्होंने कहा कि इन इलाकों के अपने दौरे के दौरान वे एससी समुदाय के सदस्यों के साथ सीधा संवाद करेंगे, उनकी शिकायतों को सुनेंगे और उनके साथ नरेंद्र मोदी सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story