इंडी और एनडीए ब्लॉक को एकसाथ आने को कहा
जम्मू, 24 जून (हि.स.)। मिशन स्टेटहुड जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष सुनील डिम्पल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने मांग की कि इंडी और एनडीए ब्लॉक की पार्टियाँ जम्मू-कश्मीर के लोगों को दो केंद्र शासित प्रदेशों में पुनर्गठित किए जाने और अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद होने वाली कठिनाइयों पर चर्चा करें।
डिम्पल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप आगामी विधानसभा चुनावों से पहले जम्मू-कश्मीर को एक राज्य के रूप में तत्काल बहाल करने का आग्रह किया। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि पुनर्गठन के बाद वित्तीय हेराफेरी और संवैधानिक उल्लंघन हुआ है और मांगें पूरी न होने पर बड़े पैमाने पर आंदोलन की बात कही है। डिम्पल ने भारत के चुनाव आयोग से जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करने का भी आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।