अश्वनी ने भाजपा मुख्यालय में लगाया जनता दरबार

अश्वनी ने भाजपा मुख्यालय में लगाया जनता दरबार
WhatsApp Channel Join Now
अश्वनी ने भाजपा मुख्यालय में लगाया जनता दरबार


जम्मू, 2 दिसंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निर्मित सीमा बाड़ लगाने के लिए लोगों को उनकी अधिग्रहित भूमि के लिए मुआवजा राशि समयबद्ध जारी करने पर जोर देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अश्विनी शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार पहले ही आवश्यक मुआवजा राशि मंजूर कर चुकी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मामले के त्वरित निस्तारण के लिए कहा वहीं जनता दरबार के दौरान सीमावर्ती निवासियों द्वारा प्रस्तुत एक समस्या को सुना। बताते चलें कि अश्वनी शर्मा, भाजपा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेल के संयोजक पुनीत महाजन के साथ बड़ी संख्या में लोगों और विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों की समस्याएं सुन रहे थे जो अपनी समस्याओं के समाधान में पूर्व विधायक के हस्तक्षेप की मांग करने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे थे।

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के साढ़े नौ साल के दौरान जम्मू-कश्मीर के सभी ग्रामीण क्षेत्रों को सबसे आधुनिक तर्ज पर विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि बिजली, कृषि और अन्य बुनियादी ढांचे के साथ-साथ सड़क कनेक्टिविटी ने सुविधाओं और रोजगार के अवसरों की तलाश में शहरी क्षेत्रों में आबादी के प्रवास पर भी रोक लगा दी है।

मजुआ, बिश्नाह के किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने महाराजा प्रताप सिंह द्वारा उपहार में दी गई कृषि भूमि का मालिकाना हक देने का अनुरोध किया।कई अन्य प्रतिनिधिमंडलों ने बिश्नाह से कोटली मिया फतह तक सड़क कनेक्टिविटी, बिश्नाह से कोटली चरकां तक सड़क का निर्माण, गलियों और नालियों की मरम्मत, ट्रांसफार्मर और बिजली के खंभों की स्थापना आदि जैसे विभिन्न मुद्दे प्रस्तुत किए।

अश्वनी शर्मा ने जनता की समस्याओं को उनके समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के समक्ष उठाया। उन्होंने इसके लिए टेलीफोनिक और लिखित संचार किया। दरबार की कार्यवाही का संचालन करने वाले पुनीत महाजन ने साझा किया कि प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाई गई कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना गया और उचित एवं शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story