अशोक कौल, युद्धवीर सेठी ने जम्मू में रक्तदान शिविर का नेतृत्व किया

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 8 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जम्मू और कश्मीर इकाई ने जम्मू भर में रक्तदान शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता की सक्रिय भागीदारी रही। आज तक के अभियान में सैकड़ों व्यक्तियों ने रक्तदान किया जबकि कई लोगों ने निकट भविष्य में रक्तदान करने का संकल्प लिया।

शिविर के दूसरे दिन का औपचारिक उद्घाटन जम्मू और कश्मीर भाजपा के महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने किया। इस पहल का नेतृत्व भाजपा उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी और जम्मू पूर्व के विधायक ने किया जिसमें जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा जिला जम्मू के सक्रिय समन्वय थे।

शिविर रणनीतिक रूप से दो केंद्रीय स्थानों - ब्राह्मण सभा के बाहर और जम्मू के परेड में गीता भवन के बाहर - पर आयोजित किए गए थे जिससे रक्तदाताओं के लिए पहुँच और सुविधा सुनिश्चित हुई जिसके परिणामस्वरूप दो दिनों में 105 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story