अशोक कौल ने बुडगाम में पार्टी के कामकाज की समीक्षा की
श्रीनगर, 11 जनवरी (हि.स.)।
श्रीनगर में ओबीसी मोर्चा की समीक्षा बैठक की जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने भाजपा महासचिव अनवर खान, सचिव मुदासिर वानी और आरिफ राजा के साथ कश्मीर क्षेत्र में पार्टी के कामकाज की समीक्षा करने और जमीनी स्तर पर पहुंच को मजबूत करने के लिए दो संगठनात्मक बैठकें कीं।
पहली बैठक में अशोक कौल ने अनवर खान और सचिव (जिला) मुदासिर वानी के साथ बुडगाम स्थित भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष हकीम रुहुल्लाह गाजी की उपस्थिति में बुडगाम की जिला टीम से मुलाकात की।
बैठक में संगठनात्मक तैयारियों का आकलन करने बूथ स्तर की संरचनाओं को मजबूत करने और भाजपा के दृष्टिकोण, नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए जनसंपर्क को तेज करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। बाद में अशोक कौल ने अनवर खान, मुदासिर वानी और आरिफ राजा के साथ श्रीनगर के जवाहर नगर स्थित भाजपा कार्यालय में ओबीसी मोर्चा के राज्य पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की।
बैठक में मोर्चा के कामकाज, उसकी पहुंच संबंधी पहलों और जम्मू-कश्मीर भर में ओबीसी समुदायों को और अधिक सशक्त बनाने और उनसे जुड़ने की रणनीतियों की समीक्षा की गई। बैठकों को संबोधित करते हुए अशोक कौल ने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा एक कार्यकर्ता-आधारित पार्टी बनी हुई है जो समावेशी विकास और मजबूत संगठनात्मक अनुशासन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता इसकी रीढ़ हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

