अशोक कौल ने श्रीनगर में स्वदेशी मेले का उद्घाटन किया
जम्मू , 20 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा ने जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव अशोक कौल और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ पोलो व्यू श्रीनगर में स्वदेशी मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर भाजपा महासचिव संजीता डोगरा, अनवर खान, सचिव मुदस्सिर वानी और आरिफ राजा, जिला अध्यक्ष श्रीनगर सलमान शेख, बिलाल पर्रे और अन्य पार्टी नेता उपस्थित थे।
समाज के सभी क्षेत्रों से हजारों उत्साही लोग कार्यक्रम स्थल पर एकत्र हुए और इस पहल के लिए भारी जनसमर्थन और सराहना प्रदर्शित की। आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक मजबूत प्रयास में स्वदेशी उत्पादों स्थानीय कारीगरों पारंपरिक कौशल और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 20 और 21 दिसंबर को दो दिवसीय स्वदेशी मेला आयोजित किया जा रहा है।
स्वदेशी मेले में कश्मीरी हस्तशिल्प, कलाकृतियाँ, पश्मीना उत्पाद, सूखे मेवे, मसाले, फिरन, कालीन, चांदी के गहने, स्थानीय व्यंजन और जीवंत लोक संगीत का प्रभावशाली प्रदर्शन हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देना, स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देना और आर्थिक रूप से टिकाऊ और आत्मनिर्भर स्थानीय समाज का मार्ग प्रशस्त करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

