अशोक कौल ने रियासी में कई बैठकों को संबोधित किया

अशोक कौल ने रियासी में कई बैठकों को संबोधित किया
WhatsApp Channel Join Now
अशोक कौल ने रियासी में कई बैठकों को संबोधित किया


जम्मू, 24 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव अशोक कौल ने जिला रियासी के श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ नेताओं और पोलिंग एजेंटों की कई बैठकों की अध्यक्षता की। कौल के साथ पवन खजूरिया, भाजपा उपाध्यक्ष, अरविंद गुप्ता, भाजपा सचिव समेत कई नेता मौजूद रहे। इन बैठकों को संबोधित करते हुए अशोक कौल ने पोलिंग एजेंटों से कहा कि वे मतदाता सूची के हर एक पन्ने को अच्छी तरह से जांच लें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई भी मतदाता छूट न जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को मजबूत करने में विश्वास रखती है और यह तभी संभव है जब मतदान प्रतिशत सौ फीसदी के करीब पहुंचे। उन्होंने उनसे प्रत्येक मतदाता से संपर्क करने और उन्हें भाजपा के सांसद उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा के पक्ष में मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए कहने को कहा।

कौल ने पार्टी नेताओं और पोलिंग एजेंटों से मतदाताओं को यह बताने के लिए कहा कि उनका हर एक वोट विकसित भारत की ओर एक कदम होगा, जिसके लिए मोदी सरकार दिन-रात काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमें पहले ही बता चुके हैं कि ये 10 साल तो बस एक छोटा सा ट्रेलर है और दुनिया अगले सालों में भारत का पुनरुत्थान देखेगी। विकासशील से विकसित भारत में परिवर्तन आसान नहीं है, लेकिन हम मिलकर भाजपा को वोट देकर इसे हासिल करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story