सुरिंदर चौधरी के उपमुख्यमंत्री बनते ही नौशहरा के लोगों में खुषी की लहर

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 16 अक्टूबर (हि.स.)। सुरिंदर चौधरी के जम्मू कष्मीर के उपमुख्यमंत्री बनने के साथ ही नौशहरा के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। सुबह से ही लोगों में सुरिंद्र चौधरी के उपमुख्यमंत्री बनने की खुशी मना रही है। लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमने तो एक एमएलए उम्मीदवार को वोट दिया था लेकिन नेकां ने सुरिंद्र चौधरी को उपमुख्यमंत्री बनाकर नौषहरावासियों को उपहार दिया है। हमें उम्मीद है कि नौशहर में रूके हुए कार्यपूरे होंगे। लोगों ने जिन उम्मीदों को लेकर सुरिंद्र चौधरी को जीताया है उनपर खरा उतरने के पूरे प्रयास करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story