जम्मू पुलिस ने राजपुरा, कनाचक में धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने वाले दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू पुलिस ने राजपुरा, कनाचक में धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने वाले दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया


जम्मू, 4 नवंबर (हि.स.)। कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कनाचक पुलिस ने 25 अक्टूबर को राजपुरा के रॉयल्टी पॉइंट पर धारदार हथियार से गर्खल निवासी शाम सिंह पर जानलेवा हमले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अरुण शर्मा पुत्र अशोक कुमार निवासी नंबर 01, तहसील भलवाल, जिला जम्मू व साहिल पुत्र देवी दयाल, निवासी मालपुर टीसीपी, तहसील भलवाल, जिला जम्मू रूप में हुई है।

घटना के बाद भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109/115(2)/191(2)/352/351(2) और शस्त्र अधिनियम की धारा 4/25 के तहत कनाचक पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 152/2025 दर्ज की गई। अपराध के बाद से दोनों आरोपी फरार थे।

निरंतर प्रयासों, गहन जाँच और प्रभावी समन्वय के माध्यम से कनाचक पुलिस ने दोनों आरोपियों का सफलतापूर्वक पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और अपराध में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद कर लिए। इसी मामले में एक अन्य आरोपी अंकुश शर्मा, पुत्र राम कृष्ण निवासी मन्याल ब्राह्मणा, तहसील मढ़, को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है।

---------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story