(अपडेट) कठुआ के मछेड़ी क्षेत्र में आर्मी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत 6 घायल
कठुआ, 20 सितंबर (हि.स.)। जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बिलावर के अधीन पड़ते मछेड़ी क्षेत्र में एक आर्मी कैस्पर करीब 30 से 35 फीट खाई में गिर गया। जिसमें सवार एक जवान की मौत हो गई जबकि 6 अन्य घायल हो गए। जिन्हें प्रथम उपचार के लिए एसडीएच बिलावर में ले जाया गया, बाद में उन्हें एयरलिफ्ट कर पठानकोट सैनिक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन बिलावर के अधीन पड़ते मछेड़ी क्षेत्र में मछेड़ी से बिलावर की ओर आ रहा एक आर्मी कैस्पर जब सुकराला मोड पर पहुंचा तभी उसका संतुलन खो गया और करीब तीन 30 से 35 फीट खाई में गिर गया। वहीं इस हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने बिलावर पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। वहीं सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए उप जिला अस्पताल बिलावर भेजा गया। जहां पर डाक्टरों ने 15 कमाऊ यूनिट से रामकिशोर नामक जवान को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्यों जवानों को प्रथम उपचार देने के बाद आगे के उपचार के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा मिलिट्री हॉस्पिटल पठानकोट रेफर किया गया। घायलों की पहचान अनिल सिंह पुत्र मनवीर सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी उत्तराखंड यूनिट 22 गडवाल, पापु जादव पुत्र रामा आशीष उम्र 34 वर्ष निवासी यूपी यूनिट 15 कमाऊ, भूपेन्द्र सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी उत्तराखंड उम्र 30 वर्ष यूनिट 22 गडवाल, महिपाल सिंह पुत्र पुष्कर सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी उत्तराखंड यूनिट 22 गडवाल, सुंदर पंड्या पुत्र रामा स्वामी उम्र 37 वर्ष निवासी तमिल नायडू यूनिट 202 इंजीनियर, लोकिंदर सिंह पुत्र महिताब सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी उत्तराखंड यूनिट 22 गडवाल के रूप में हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।