आर्मी पब्लिक स्कूल दमाना ने थीम के तहत खेल दिवस मनाया

WhatsApp Channel Join Now
आर्मी पब्लिक स्कूल दमाना ने थीम के तहत खेल दिवस मनाया


जम्मू, 20 दिसंबर (हि.स.)। चैंपियन सिर्फ प्रशिक्षण से नहीं बल्कि अपने भीतर के सपनों और दृढ़ संकल्प से बनते हैं।' आर्मी पब्लिक स्कूल दमाना ने 20 दिसंबर 2025 को 20 पंजाब यूनिट के मैदान में बड़े हर्ष, उत्साह और सौहार्द के बीच भव्य-सर्वांग विकास थीम के तहत एक रोमांचक और जीवंत खेल दिवस मनाया।

चिनाब ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर कुमार आनंद और एपीएस दमाना के अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की अध्यक्षता की जबकि एफडब्ल्यूओ चिनाब ब्रिगेड की अध्यक्ष श्रीमती सुरभि सोनल आनंद ने सम्मानित अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। विभिन्न इकाइयों के कमांडिंग अधिकारियों और उत्साही अभिभावकों की एक बड़ी सभा की उपस्थिति से यह कार्यक्रम और भी गरिमामय हो गया।

अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों का औपचारिक स्वागत एकता गुप्ता, पीजीटी अंग्रेजी और मनु कुमारी, पीजीटी हिंदी द्वारा किया गया। इसके बाद स्कूल के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल उपलब्धि हासिल करने वालों द्वारा महिमा की मशाल उठाई गई जो खेल भावना का प्रतीक थी। इसके बाद खेल उपकप्तान ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा बैलो जारी कर बैठक की औपचारिक शुरुआत की घोषणा की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story