राजपुरा के सारथी कलां में सेना समर्पित किया पैसेंजर शैड
जम्मू,, 15 अक्टूबर (हि.स.)। राजपुरा तहसील के सीमांत गांव सारथी कलां के लोगों सेना ने ऑपरेशन सद्भावना के तहत पैसेंजर शैड आज किया समर्पित पैसेंजर शैड का उद्घाटन आर्मी के ऑफिसर, तहसीलदार राजपुरा डॉ कर्णजीत सिंह, वीडियो राजपुरा शिवाली चौधरी, राजपुरा के पूर्व उपसरपंच पुरुषोत्तम लाल शर्मा कि मौजूदगी में डीडीसी ब्लॉक राजपुरा आशा रानी ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। आपको बता दें कि यह शैड चार लाख कि लागत से बनकर तैयार हुआ जो आज सेना ने लोगों को समर्पित किया जिसमें आर्मी वालों ने कहा कि भविष्य में भी हम सीमांत लोगों के लिए बॉर्डर की सुरक्षा के साथ और भी सामाजिक जरूरत को लेकर हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।