उत्तरी सेना के कमांडर ने लद्दाख में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों का किया दौरा
लेह, 10 जुलाई (हि.स.)। उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने बुधवार को लद्दाख में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों का दौरा किया और सैनिकों से भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने को कहा। सेना कमांडर ने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक का भी दौरा किया और ऑपरेशन विजय के दौरान सर्वाेच्च बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि दी।
उत्तरी कमान ने अपने अधिकारिक साेशाल मीडिया एकाउंट पर लिखा कि उत्तरी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने जीओसी फायर एंड फ्यूरी कोर के साथ नियंत्रण रेखा पर तैनात इकाइयों का दौरा किया और फॉरएवर इन ऑपरेशन डिवीजन की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की।
सेना कमांडर ने सैनिकों की व्यावसायिकता के उच्च मानकों की सराहना की और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कारगिल सेक्टर के बटालिक के अपने दौरे के दौरान फॉर्मेशन कमांडरों और जवानों से भी मुलाकात की।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / सुनील कुमार सक्सैना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।