आर्मी पब्लिक स्कूल अखनूर ने भव्य टाइम कैप्सूल समारोह के साथ 50 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया
जम्मू, 23 अगस्त (हि.स.)। आर्मी पब्लिक स्कूल अखनूर ने एक शानदार टाइम कैप्सूल समारोह के साथ अपनी स्वर्ण जयंती मनाई जो एक साल तक चलने वाले स्वर्ण जयंती समारोह की शुरुआत थी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, 10 रेपिड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग सहित छात्र, शिक्षक और सम्मानित अतिथि शामिल हुए। समारोह की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। 50 वर्षों की उत्कृष्टता का प्रतीक एक स्मारक लोगो का अनावरण किया गया और स्कूल पत्रिका, चिनाब कैस्केड का शुभारंभ किया गया जो संस्थान के गौरवशाली इतिहास और उपलब्धियों को दर्शाता है।
छात्रों ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक नृत्यों सहित आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम को जीवंत बनाया। प्रिंसिपल गीता देवी ने पिछले पांच दशकों में एपीएस अखनूर की समर्पण और उत्कृष्टता की विरासत को दर्शाते हुए एक मार्मिक भाषण दिया। उन्होंने उत्कृष्टता की इस परंपरा को जारी रखने के महत्व पर जोर दिया और स्कूल समुदाय को भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियों के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।
मुख्य अतिथि ने शिक्षा और नेतृत्व में इसके उत्कृष्ट योगदान के लिए एपीएस अखनूर की प्रशंसा की। उन्होंने न केवल इसकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए बल्कि जिम्मेदार और सर्वांगीण व्यक्तियों के पोषण में इसकी भूमिका के लिए भी स्कूल की सराहना की। उनकी टिप्पणियों ने स्कूल के प्रभाव को रेखांकित किया और इसकी निरंतर सफलता में विश्वास व्यक्त किया। समारोह का मुख्य आकर्षण एक टाइम कैप्सूल को सील करना था जिसे 10 साल बाद खोला जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।