विधानसभा चुनाव और राज्य का दर्जा बहाल करने के प्रधानमंत्री मोदी के आश्वासन की सराहना की
जम्मू, 24 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक शाम लाल लंगर ने विधानसभा चुनाव में तेजी लाने और जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी का आश्वासन क्षेत्र के लोगों से किए गए अपने वादों को पूरा करने में सरकार के समर्पण का स्पष्ट प्रमाण है।
यहां जारी एक हालिया बयान में शाम लंगर ने इस बात पर प्रकाश डाला कि जल्द विधानसभा चुनाव कराने और राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर में लोगों को सशक्त बनाने और मजबूत लोकतांत्रिक शासन सुनिश्चित करने के अटूट संकल्प को दर्शाता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये उपाय लोकतांत्रिक संस्थाओं को और मजबूत करेंगे और पूरे क्षेत्र में समावेशी विकास को बढ़ावा देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।