अपनी पार्टी नेता, सेवानिवृत्त कानून अधिकारी भाजपा में शामिल

अपनी पार्टी नेता, सेवानिवृत्त कानून अधिकारी भाजपा में शामिल
WhatsApp Channel Join Now
अपनी पार्टी नेता, सेवानिवृत्त कानून अधिकारी भाजपा में शामिल


जम्मू, 14 मार्च (हि.स.)। जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी लीगल सेल के महासचिव, जम्मू प्रांत के महासचिव एडवोकेट कुलदीप सिंह सूदन भाजपा में शामिल हुए। पार्टी मुख्यालय, त्रिकुटा नगर जम्मू में पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सत शर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर बलदेव सिंह बलोरिया, पूर्व वीसी बलबीर राम रतन और पूर्व पार्षद जीत अंगराल ने उनका पार्टी में स्वागत किया।

सत शर्मा ने अपने समर्थकों सहित नए लोगों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी ऐसे हर व्यक्ति का अभिनंदन करेगी, जो सच्चे दिल से देश और समाज की सेवा करना चाहता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की स्थापना इस महान राष्ट्र के प्रत्येक निवासी की सेवा करने के दृष्टिकोण के साथ की गई थी और इस मिशन के लिए इस समाज के सभी वर्गों से दृढ़ प्रयासों की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने विज्ञान, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा, सामाजिक संरचना, सद्भाव, शांति और विकास पर विशेष प्रयास कर न केवल देश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूत किया है बल्कि इसके पुनर्निर्माण का भी काम किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story