सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने दाखिल किया अपना नामांकन पत्र

WhatsApp Channel Join Now
सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने दाखिल किया अपना नामांकन पत्र


श्रीनगर, 04 सितंबर (हि.स.)। अपनी पार्टी के प्रमुख सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने बुधवार को श्रीनगर में रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में चनापोरा विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि वह किसी अन्य पार्टी का समर्थन नहीं कर रहे हैं और न ही कोई पार्टी उनका समर्थन कर रही है।

उनके साथ उनकी पार्टी के कई कार्यकर्ता और समर्थक थे जो बुखारी के पक्ष में नारे लगाते देखे गए। डॉ. फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और गुलाम नबी आजाद के चुनाव न लड़ने के बारे में पूछे जाने पर बुखारी ने कहा कि यह उनका अपना फ़ैसला है और ईश्वर उन सभी को आशीर्वाद दे। बुखारी का मुक़ाबला नेशनल कॉन्फ़्रेंस के उम्मीदवार मुश्ताक अहमद गुरू और पीडीपी के मुहम्मद इक़बाल त्रंबू से होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / RADHA PANDITA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story