जम्मू में पाकिस्तान विरोधी रैली निकाली, पाकिस्तान का झंडा जलाया

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू में पाकिस्तान विरोधी रैली निकाली, पाकिस्तान का झंडा जलाया


जम्मू, 10 जुलाई (हि.स.)। मिशन स्टेटहुड के अध्यक्ष सुनील डिंपल ने जम्मू के परेड ग्राउंड में पाकिस्तान विरोधी रैली का नेतृत्व किया। परेड, पुरानी मंडी, मोती बाजार, पक्का डंगा और मोहल्ला पहाड़िया के ट्रांसपोर्टर और व्यापारियों समेत बड़ी संख्या में लोग रैली में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने हाल ही में सेना के ट्रकों पर हुए हमलों और एक जेसीओ और पांच जवानों की हत्या के विरोध में पाकिस्तानी झंडे और आईएसआई, हाफिज सईद, अजहर मसूद और लस्कर के पुतले जलाए।

भीड़ को संबोधित करते हुए डिंपल ने कसम खाई हमारे शहीदों का बदला लिया जाएगा। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों से क्षेत्र में आईएसआई मॉड्यूल और स्लीपर सेल को खत्म करने का आग्रह किया। डिंपल ने आरोप लगाया कि उग्रवाद को नियंत्रित करने में भाजपा और एनडीए सरकार विफल रही है और जम्मू-कश्मीर आतंकवाद पर एक विशेष संसद सत्र की मांग की।

उन्होंने यह भी मांग की कि भारत को पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान को आजाद कराने के लिए पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक और युद्ध शुरू करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story