जम्मू में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन किया
जम्मू, 12 जून (हि.स.)। कठुआ और डोडा जिलों में एक डीआईजी और एसएसपी के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद मिशन स्टेटहुड के अध्यक्ष सुनील डिंपल ने बुधवर को पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन का नेतृत्व किया। इस प्रदर्शन में अम्फला-जानीपुर हाईकोर्ट रोड पर यातायात बाधित हुआ, जिसमें पाकिस्तानी झंडे और आईएसआई, हाफिज सईद, अजहर मसूद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी समूहों के पुतले जलाए गए।
रैली को संबोधित करते हुए डिंपल ने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमले की एनआईए जांच शुरू करें। उन्होंने पीर पंजाल, पुंछ और राजौरी जिलों में बढ़ते आतंकवाद पर जोर दिया, खासकर विधानसभा चुनाव, अमरनाथ यात्रा, खीर भवानी और कटरा वैष्णो देवी में तीर्थयात्रियों की भीड़ जैसे आगामी कार्यक्रमों के साथ।
डिंपल ने पाकिस्तान पर छद्म युद्ध शुरू करने का आरोप लगाया और हमलों को युद्ध जैसी स्थिति बताया। उन्होंने आतंकवादियों को घुसपैठ करने और भागने का मौका देने वाली खुफिया विफलता की आलोचना की। डिंपल ने एनडीए सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक करने और पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की घोषणा करने का आग्रह किया ताकि पीओके, गिलगित और बाल्टिस्तान को वापस हासिल किया जा सके। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों से तलाशी अभियान तेज करने और आईएसआई मॉड्यूल को खत्म करने का आह्वान किया। डिंपल ने अपना रुख दोहराया कि जम्मू-कश्मीर हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।