राजबाग और हीरानगर पुलिस स्टेशनों में फिदायीन-रोधी मॉक ड्रिल आयोजित
कठुआ, 02 जनवरी (हि.स.)। एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा के समग्र पर्यवेक्षण में कठुआ पुलिस ने हीरानगर और राजबाग पुलिस स्टेशनों में फिदायीन-रोधी और बंधक संकट की मॉक ड्रिल का आयोजन किया। यह अभ्यास एसओजी कठुआ, दोनों पुलिस स्टेशनों के पुलिसकर्मियों और एनएसजी कमांडो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
एनएसजी दल ने फिदायीन हमले के दौरान आतंकवादियों को निष्क्रिय करने की रणनीति, संकट की स्थिति में बंधकों को सुरक्षित छुड़ाने की प्रक्रिया और आईईडी को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया। ड्रिल के समापन के बाद एनएसजी अधिकारी ने पुलिस और एसओजी टीमों को विस्तृत जानकारी दी। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य पुलिस प्रतिष्ठानों को लक्षित किसी भी संभावित फिदायीन हमले या बंधक संकट जैसी स्थिति में पुलिसकर्मियों की परिचालन तत्परता बढ़ाना, चपलता में सुधार करना और प्रतिक्रिया को बेहतर बनाना था।
यह अभ्यास कठुआ के एसपी (ऑपरेशन) मुकुंद तिबरेवाल की देखरेख में और एसडीपीओ बॉर्डर धीरज कटोच के समन्वय से आयोजित किया गया था। इसमें डीएसपी ऑपरेशन पुष्पा राजपूत, एसएचओ राजबाग और एसएचओ हीरानगर भी शामिल थे। अभ्यास से पहले पुलिस कर्मियों को ऊँची चोटियों के सामरिक उपयोग, भारी हथियारों की तैनाती और प्रत्येक पुलिस चैकी पर स्थापित अलार्म सिस्टम के संचालन के बारे में जानकारी दी गई। कर्मियों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे हर समय सतर्क रहें और हथियारों और गोला-बारूद से पूरी तरह लैस रहें ताकि किसी भी शत्रुतापूर्ण खतरे का तुरंत मुकाबला किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

