एंटी क्राइम एनजीओ ने उत्तर बेहनी में लंगर का आयोजन किया

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 18 जनवरी (हि.स.)।

उत्तर बेहनी में सामाजिक सेवा और साम्प्रदायिक सौहार्द का एक सराहनीय उदाहरण देखने को मिला जहां एंटी क्राइम (एनजीओ) ने अपने चेयरमैन शाम लाल गुप्ता के मार्गदर्शन में स्थानीय लोगों के लिए लंगर का आयोजन किया। यह नेक पहल बाड़ी ब्राह्मणा के गौरव शर्मा, मनजीत शर्मा एवं अरुण शर्मा के सहयोग से संपन्न हुई जो मानवता की निस्वार्थ सेवा के प्रति आयोजकों की सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

लंगर का आयोजन समाज के सभी वर्गों के लोगों को सहयोग प्रदान करने तथा बिना किसी जाति, धर्म या वर्ग के भेदभाव के भोजन साझा करने की प्राचीन भारतीय परंपरा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों, जिनमें बुजुर्ग, युवा और बच्चे शामिल थे ने लंगर ग्रहण किया। एनजीओ के स्वयंसेवकों ने सेवा भावना और समर्पण के साथ भोजन परोसा।

इस अवसर पर बोलते हुए चेयरमैन शाम लाल गुप्ता ने कहा कि एंटी क्राइम (एनजीओ) अपने मूल दायित्वों से आगे बढ़कर सामाजिक कल्याण गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेता है जिससे समुदायों के बीच आपसी भाईचारा और सौहार्द मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल समानता, करुणा और भाईचारे जैसे मूल्यों को बढ़ावा देती है जो एक शांतिपूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण के लिए आवश्यक हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story