एएनटीएफ कश्मीर ने तीन साल से फरार महिला ड्रग तस्कर को पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 02 जनवरी (हि.स.)। मादक पदार्थों के नेटवर्क पर अपनी निरंतर कार्रवाई में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) कश्मीर ने एक हाई-प्रोफाइल एनडीपीएस मामले में लंबे समय से फरार महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिससे बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी से जुड़ी तीन साल की तलाश खत्म हो गई है।

एएनटीएफ ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तार ड्रग तस्कर का नाम तमन्ना अशरफ बेटी मोहम्मद अशरफ है, जो बटामालू श्रीनगर की निवासी है। उसकी 03 वर्षों से जम्मू में 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज एफआईआर संख्या 10/2023 में तलाश थी। यह महिला 7 किलोग्राम से अधिक चरस की तस्करी में शामिल थी, जिसे कूरियर सेवाओं के माध्यम से मुंबई भेजा जा रहा था। बयान में कहा गया है कि खुफिया नेतृत्व वाले ऑपरेशन के कारण उसकी गिरफ्तारी हो पाई है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Share this story