5,800 से अधिक श्री अमरनाथ तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना

5,800 से अधिक श्री अमरनाथ तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना
WhatsApp Channel Join Now
5,800 से अधिक श्री अमरनाथ तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना


जम्मू, 6 जुलाई (हि.स.)। वार्षिक अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए 5,800 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था शनिवार सुबह जम्मू शहर से कश्मीर के दो आधार शिविरों पहलगाम तथा बालटाल के लिए रवाना हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बावजूद 1,118 महिलाओं और 18 बच्चों सहित कुल 5,876 तीर्थयात्रियों का नौवां जत्था 2.50 बजे से 3.50 बजे के बीच 245 वाहनों के दो अलग-अलग काफिलों में भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम के लिए 3,759 तीर्थयात्री 134 वाहनों के काफिले में घाटी के लिए रवाना हुए जबकि 111 वाहनों में 2,117 श्रद्धालुओं का एक और जत्था सुरक्षा बंदोबस्त के बीच बालटाल के लिए रवाना हुआ।

52 दिवसीय यात्रा 29 जून को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल के दो आधार शिविरों से शुरू हुई थी। यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 1.50 लाख को पार कर गई है।

तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 28 जून को जम्मू से रवाना किया गया था और अब तक 50,317 तीर्थयात्री आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story