पशु तस्करी प्रयास विफल, 11 गोवंश मुक्त करवाए

WhatsApp Channel Join Now
पशु तस्करी प्रयास विफल, 11 गोवंश मुक्त करवाए


कठुआ 14 अप्रैल (हि.स.)। पशु तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने एसएसपी कठुआ के समग्र देखेरेख में हीरानगर थाना के अधिकार क्षेत्र में 11 मवेशियों को मुक्त करवाया और इसमें शामिल एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।

जनकारी के अनुसार थाना प्रभारी हीरानगर के नेतृत्व में हीरानगर पुलिस दल द्वारा लोंडी मोड़ पर लगाए गए नाका के दौरान एक ट्रक नंबर जेके02सीटी-1855 को जांच के लिए रोका, जोकि पंजाब से कश्मीर को ओर जाना था। जांच के दौरान ट्रक में 11 मवेशी पाए गए। जिसके बाद मौके पर ही उक्त वाहन को जब्त कर लिया गया तथा 11 गोवंश को मुक्त कराया गया तथा चालक को भी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। चालक की पहचान मोहम्मद कलीम पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी तरहा तहसील दंसल जिला जम्मू के रूप में हुई है। इस संबंध में हीरानगर पुलिस थाना में संबंधित धारा के तहत मामला दर्जकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

Share this story