एजेकेपीसी ने श्रीनगर में अपने कार्यालय का किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 06 जनवरी (हि.स.)। ऑल जम्मू एंड कश्मीर पंचायत कॉन्फ्रेंस (एजेकेपीसी) ने कश्मीर में अपने संगठनात्मक विस्तार की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए श्रीनगर में अपने कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन किया। कार्यालय का उद्घाटन एजेकेपीसी के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में किया।

इस अवसर पर अनिल शर्मा ने कश्मीर से जुड़े एजेकेपीसी नेतृत्व के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे जमीनी स्तर की लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय न केवल एजेकेपीसी सदस्यों बल्कि पूर्व पंचायती राज संस्थान प्रतिनिधियों के लिए भी एक साझा मंच का काम करेगा। साथ ही उन्होंने कश्मीर के युवाओं से पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए इसे उनका लोकतांत्रिक अधिकार और संवैधानिक जिम्मेदारी बताया। उन्होंने आगामी पंचायत और यूएलबी चुनावों के लिए संगठन को पूरी तरह तैयार रहने का आह्वान भी किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story