श्रीनगर के टीआरसी ग्राउंड में एक अज्ञात व्यक्ति मिला बेहोश, अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित
Dec 5, 2025, 09:44 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
श्रीनगर, 05 दिसंबर (हि.स.)। शुक्रवार सुबह श्रीनगर के टीआरसी ग्राउंड में एक अज्ञात व्यक्ति बेहोश पड़ा मिला।
अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल ले गई। हालांकि डॉक्टरों ने उसे वहां पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान की जा रही है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

