केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 सितंबर को जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे
श्रीनगर, 04 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 सितंबर को जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। वह जम्मू क्षेत्र में राजनीतिक रैलियों को संबोधित करने के साथ-साथ पार्टी का घोषणापत्र भी जारी करेंगे।
भाजपा के जम्मू-कश्मीर महासचिव अशोक कौल ने बताया कि शाह 6 सितंबर को जम्मू में एक रैली में पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। कौल ने कहा कि शाह अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान जम्मू में राजनीतिक रैलियों को भी संबोधित करेंगे जबकि उनके दौरे को देखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बीच पार्टी सूत्रों ने कहा कि शाह का जम्मू दौरा उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं दोनों के लिए मनोबल बढ़ाने वाला होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।