परिचालन संबंधी व्यवधानों के बीच, श्रीनगर हवाई अड्डे पर इंडिगो की 10 उड़ानें रद्द

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 5 दिसंबर (हि.स.)। परिचालन संबंधी व्यवधानों के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज 18 निर्धारित उड़ानों में से 10 इंडिगो उड़ानें रद्द कर दी गईं। एक अधिकारी ने कि आज इंडिगो की 18 निर्धारित उड़ानों में से 10 रद्द कर दी गई हैं जबकि बाकी उड़ानों में देरी हुई है। उन्होंने कहा कि हमें इंडिगो की उड़ानों के संचालन के लिए विभिन्न स्रोतों से कॉल आ रहे हैं। आज निर्धारित 18 उड़ानों में से अब तक 10 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को श्रीनगर हवाई अड्डे पर इंडिगो की दो और जम्मू हवाई अड्डे पर एक उड़ान रद्द की गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि अन्य एयरलाइनों का कुल परिचालन अप्रभावित रहा। उड़ान में व्यवधान नए डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) सुरक्षा निर्देशों के तहत इंडिगो के चल रहे अनुपालन समायोजन से जुड़ा हुआ है साथ ही चालक दल की उपलब्धता के मुद्दे भी हैं जिसके कारण इस सप्ताह देश भर के कई हवाई अड्डों पर उड़ानों में देरी और रद्दीकरण हुआ है l

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story